बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार को एक ट्रक के तिपहिया वाहन से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए।
पीड़ित ‘तिलक’ समारोह से लौट रहे थे, इस दौरान कैसरगंज पुलिस घेरे में दुर्घटना का शिकार हो गए।
पुलिस ने कहा कि पीड़ितों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
एसएचओ कैसरगंज दद्दन सिंह ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान का पता लगाने और उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।