अपकमिंग फिल्म कांगुवा की शूटिंग के दौरान सूर्या का एक्सीडेंट, कैमरा गिरने से लगी गंभीर चौट

साउथ के जाने माने सुपरस्टार सूर्या को लेकर बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, सूर्या का एक्सीडेंट हो गया है. शूटिंग के दौरान एक हादसे में वो बुरी तरह घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद फिल्म यूनिट को तुरंत सतर्क कर दिया गया. फिलहाल उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. बता दें कि सूर्या इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कांगुवा की शूटिंग कर रहे हैं.

तमिल एक्टर सूर्या को गंभीर चोट लगी है. ये हादसा चेन्नई में फिल्म कंगुवा की शूटिंग को दौरान हुआ है.. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग के दौरान एक सीन फिल्माते वक्त सूर्या पर कैमरा गिर गया. जिसके कारण उनके कंधे में गंभीर चोट लग गई. हालांकि, अभी वो अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा किसी तरह की कोई खबर नहीं मिली है.

सूर्या का तमिल जगत के साथ-साथ तेलुगू में भी काफी अच्छा क्रेज है. उनकी फिल्मों का टॉलीवुड में अच्छा मार्केट है. इसलिए सूर्या की हर एक फिल्म को तेलुगू में डब किया जाता है. फिलहाल, वह कंगुवा नाम की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म का निर्देशन एक्शन डायरेक्टर के तौर पर मशहूर शिवा कर रहे हैं.

बात करें इस फिल्म की तो ऐतिहासिक कहानी पर आधारित इस फिल्म में बॉलीवुड ब्यूटी दिशा पाटनी लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं. साथ ही, ये फिल्म 38 भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी. इस फिल्म में एक्शन सीन्स मुख्य आकर्षण होंगे. फिल्म के जारी किए गए पोस्टर और झलकियां पहले ही फैंस को काफी प्रभावित कर चुके हैं. निर्माताओं का कहना है कि कांगुवा फिल्म 3डी और आईमैक्स तकनीक में 38 भाषाओं में रिलीज होगी. हालांकि, अब सूर्या की चोट के चलते शूटिंग में देरी होने की संभावना है.

shailjanews: