US-space-agency-NASA-claims-that-it-has-discovered-the-place-where-Russia's-moon-mission-Luna-25-crashed- Was

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने दावा किया है कि उसने उस जगह को खोज लिया है, जहां रूस का मून मिशन लूना-25 क्रैश हुआ था.

जहां रूस का मून मिशन लूना-25 क्रैश हुआ , अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने तस्वीर जारी कर यह दावा किया

(SN,02
भारत से पहले रूस चांद पर पहुंचने वाला था लेकिन वह ऐसा करने करने में असफल रहा. सॉफ्ट लैंडिंग से पहले उसका स्पेसक्राफ्ट लूना-25 19 अगस्त को चांद की सतह से टकराकर क्रैश हो गया था. वहीं, अब अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने दावा किया है कि उसने उस जगह को खोज लिया है, जहां रूस का मून मिशन लूना-25 क्रैश हुआ था. अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने तस्वीर जारी कर यह दावा किया है.


रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने 21 अगस्त को लूना-25 के क्रैश होने की जानकारी दी थी. इसके बाद नासा की LRO कैमरा टीम और एलआरओ मिशन ऑपरेशंस टीम साइट की तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए LRO स्पेसक्राफ्ट को कमांड भेजे. इसके बाद पता चला कि क्रैश से पहले और बाद की तस्वीरों में अंतर है.


क्रैश के बाद ली गई तस्वीरों में गड्ढा दिखाई दे रहा है. गड्ढा करीब 10 मीटर चौड़ा है. यह लैंडिंग साइट से करीब 400 किलोमीटर दूर है. नासा का दावा है चांद की सतह पर दिख रहा यह नया गड्ढा लूना-25 के क्रैश होने के वजह से ही हुआ है.
बता दें कि रूस ने 10 अगस्त को अपने मून मिशन लूना-25 को लॉन्च किया था. रूस 21 अगस्त को लूना-25 को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतारना चाहता था लेकिन वह 19 अगस्त को ही क्रैश कर गया. पिछले 47 साल में रूस का यह पहला मून मिशन था. मगर वह लैंडिंग से पहले क्रैश कर गया. इसके साथ ही रूस का मून मिशन फेल हो गया.


इससे पहले 1976 में रूस ने अपना पहला स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया था. बता दें कि रूस (उस समय सोवियत संघ) ने 1957 में पहला मानव निर्मित उपग्रह ‘स्पुतनिक-1’ अंतरिक्ष में भेजा था. रूस के यूरी गागरिन 1961 में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दुनिया के पहले शख्स बने थे.


चंद्रयान-3 ने 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर इतिहास रच दिया. इसी के साथ भारत दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला दुनिया का पहला देश बन गया क्योंकि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अभी तक कोई नहीं पहुंच पाया था. इससे पहले चंद्रमा पर रूस, अमेरिका और चीन ने कदम रखा था, लेकिन वे दक्षिणी ध्रुव पर नहीं उतरे.

You missed

Translate »