वैष्णव खण्ड गोमती नगर विस्तार जनकल्याण समिति द्वारा मनाया गया नव वर्ष
वैष्णव खंड गोमती नगर विस्तार में समस्त सेक्टर 6 के निवासियों द्वारा नव वर्ष आगमन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें बच्चे महिलाएं और सभी जनसामान्य ने भागीदारी ली।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बी एन सिंह और रक्षामंत्री के जनप्रतिनिधि डॉ राघवेंद्र शुक्ल रहे। गोमती नगर जनकल्याण के कार्यकारी सचिव संजय निगम ने भी कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन किया।वैष्णव खण्ड गोमती नगर जनकल्याण समिति की अध्यक्ष नीलिमा जोशी ने कहा कि इस तरह की आयोजन से क्षेत्रवासियों का आपसी समन्वय बना रहता है।समिति के सचिव सुमित सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों के लिए खेलकूद
नृत्य,गायन,पहेली,जोक्स की प्रतियोगिता भी रखी गई। साथ में सुमित सिंह ने बताया कि क्षेत्र में समिति द्वारा विगत चार महीनों में रोड नाली पानी सीवर स्ट्रीट लाइट इत्यादि की व्यवस्था दुरुस्त करने पर क्षेत्र में एक अलग ही उत्साह है कुछ कमियां अभी रह गई हैं उनको जल्द ही पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया।डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या के लिए शासन व प्रशासन से वह स्वयं आवाज उठाएंगे और कोशिश करेंगे की शीघ्र ही इन जटिल समस्याओं का निवारण किया जा सके। समिति के उपाध्यक्ष डॉ डी के त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों का कार्यक्रम बहुत ही उत्साहवर्धक रहा। डॉ बी एन सिंह कार्यक्रम के आखरी तक रुके सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया और विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम इतना अच्छा लगा कि मैं अपनी कुर्सी से उठ ही नहीं पाया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई।उसके पश्चात सभी ने बारी-बारी से नृत्य व गायन की शानदार प्रस्तुति दी।प्रख्यात कवि मुकुल महान ने अपने हास्य व्यंग से सभी को हंसी से लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया उसके पश्चात खेल प्रतियोगिता में महिलाओं की कुर्सी दौड़ में रूबी चौधरी ने गोल्ड मेडल वंदना सिंह ने सिल्वर मेडल और प्रमिला ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।इसी क्रम में पुरुषों की कुर्सी दौड़ में राकेश कुमार गोल्ड मेडल प्रखर सिंह सिल्वर मेडल और उपेन्द्र सक्सेना ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।बच्चों की दौड़ में नीतिका ने गोल्ड मेडल अनविका सिल्वर मेडल और आदृति सिंह को ब्रॉन्ज मेडल मिला।इसके अतिरिक्त नींबू दौड़ प्रतियोगिता में एकांश को गोल्ड मेडल, अनायका सिल्वर मेडल और अर्नव सिंह को ब्रॉन्ज मेडल मिला।बच्चों की फ्रॉग रेस में आदृति सिंह को गोल्ड मेडल, अनविका को सिल्वर और रस को ब्रॉन्ज मेडल मिला। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी को पुरस्कार वितरण किया गया और उपस्थित सभी परिवार को समिति का स्मृति चिन्ह दिया गया।
कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी अनीता सिंह, सलोनी सक्सेना व आयुषी सिंह ने किया।कार्यक्रम की समस्त कोष इकट्ठा करना और कार्यक्रम को आयोजित करने का भार कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह और सह सचिव बीपी सिंह पर रहा।कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी में मुख्य रूप से विश्वनाथ पाठक,आर एल पटेल,गरिमा पटेल,अजय श्रीवास्तव,रूबी चौधरी, सारिका, के के शुक्ला,उपेन्द्र सक्सेना,प्रखर सिंह,प्रमोद जोशी,प्यारेलाल यादव, गीता कनौजिया,अंजू त्रिपाठी और संजय उपस्थित रहे।