भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की 100वीं जयंती पर जिले मे हुए विविध कार्यक्रम

सोमनाथ मिश्र (संवाददाता)
बाराबंकी:आज दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी 100वी पुण्य तिथि है पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में अटल जी की फोटो पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलित करते हुए जन्म शताब्दी वर्ष दिनांक 25 दिसम्बर, 2024 से 25 दिसम्बर, 2025 तक मनाये जाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अटल जी के सुविचारों पर व्याख्यान दिया गया एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर अपराध की जानकारी व उससे बचने के उपाय, नई न्याय संहिता में महिलाओं और बच्चों के संरक्षण विषयक प्राविधानों के बारे में बताते हुए इसे समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निर्देशित भी किया गया। इसी प्रकार पुलिस लाइन में डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह द्वारा एवं क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपने कार्यलय/थाना पर समाज के गणमान्य/सम्भ्रान्त व्यक्तियों, सहयोगी संगठनों के लोगों को आमंत्रित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित “सुशासन दिवस”के अवसर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र वितरण, स्वास्थ्य कैंप एवं लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, नगर पंचायत के कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह का मिनी स्टेडियम, न०पं०-रामसनेहीघाट, बाराबंकी में भी आयोजन किया गया।

हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गेरावा ग्रामपंचायत में अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन कर उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक व उल्लेखनीय कार्यों को याद किया गया, भाजपा के फायर ब्रांड नेता और शोसल मीडिया पर अपनी लेखनी के लिये मशहूर ठाकुर देवी बख्श सिंह ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।इस मौके पर डा. अरविन्द सिंह , महराज दीन पाण्डेय , हरिओम तिवारी,पंकज मिश्रा, बिंध्या बख्श , हनुमान बख्श सिंह, शुभम कश्यप , शिवा सिंह , शिवांश सिंह ,देवांश सिंह , वाहिद अहमद सहित दर्जनों सम्मानित पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

shailjanews: