विजिलेंस की लखनऊ टीम ने 10 हजार की घूस लेते हुए बिजली विभाग के अवसर अभियंता को पकड़ा


लखनऊ/सीतापुर। लखनऊ विजिलेंस के निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा, निरीक्षक जय प्रकाश यादव, निरीक्षक रामनारायण, निरीक्षक रामचंद्र चौधरी, निरीक्षक धनंजय तिवारी, निरीक्षक सुरेश यादव, हेड कांस्टेबल मृत्युंजय प्रताप सिंह, अनुज वर्मा एवं कांस्टेबल नफीस अहमद व अविनाश वर्मा की टीम ने विद्युत वितरण केंद्र कसैला, सीतापुर के अवसर अभियंता सुनील कुमार पाल को आज 10 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

अपडेट
विजिलेंस टीम द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार अवर अभियंता ने सुरेन्द्र कुमार निवासी रिखौना, थाना तालगांव-सीतापुर से विद्युत कनेक्शन के लिये रिश्वत मांगी थी।

Translate »