
विनोद कुमार कश्यप जिलाध्यक्ष तथा अंगद कुमार कश्यप बने कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच के जिला प्रभारी
बाराबंकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): राष्ट्रीय/प्रधान कार्यालय दीक्षित नगर डी एम आवास के सामने बाराबंकी मे दिनांक 7 फरवरी 2025 को बैठक कर अंगद कुमार कश्यप क़ी कार्य शैली से प्रभावित होकर जिला प्रभारी एवम एडवोकेट विनोद कुमार कश्यप को जिला अध्यक्ष के पद पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कश्यप ने नियुक्त किया। जिला प्रभारी अंगद कुमार कश्यप ने राष्ट्रीय कार्यकारणी को धन्यवाद देते हुये विश्वास दिलाया कि मैं संगठन के कार्यों को पूर्ण ईमानदारी से निभाने क़ी पूरी कोशिश करूंगा।इस अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सलाहकार राकेश कुमार वर्मा कार्यालय प्रभारी रंजीत कुमार लाला दिनेश कुमार वर्मा विकास सोनी (राज स्टूडियो ) एड सत्येन्द्र पटेल अयाज़ किदवई उर्फ गल्लू भाई विनय कुमार वर्मा पप्पू गौतम सहित संगठन के अन्य लोग उपस्थिति रहे।