सोमनाथ मिश्र(संवाददाता)
बाराबंकी: प्रयाग की भूमि पर एक बृहत क्षेत्र में प्रत्येक बर्ष माघमेले का आयोजन, छः बर्ष पर भर्द कुम्भ का आयोजन व प्रत्येक 12 वर्ष पर कुम्भ का आयोजन अनवरत रूप से पौराणिक काल से ही किया जाता रहा है. कुम्भ मनाने का कारण व उसकी कथा हिन्दू धर्मग्रन्यों व पुराणो में वर्णित है।वर्तमान सरकार द्वारा कुम्भ आयोजन स्थल को एक नया जनपद भी बना दिया गया है।दिनांक 05 जनवरी 2025 को ऑल इण्डिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन द्वारा किए गए दावे पर विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ बाराबंकी के जिला संयोजक अमित गुप्ता ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्यवाही की मांग की है। मौलाना ने दावे के साथ कहा कि मुस्लिम समाज बढ़ा दिल दिखाकर आयोजन रोक नहीं रहा है मुसलमानों को महाकुम्भ आयोजन में शामिल होने से रोका जा रहा है। मुसलमानों को यहाँ पर व्यवसाय नहीं करने दिया जा रहा है। अमित गुप्ता ने शिकायती पत्र के माध्यम से कहा कि उपरोक्त मौलाना शहाबुद्दीन रखमी बरेलवी द्वारा एक साजिश के तहत ऐसा बयान देकर एक वर्ग में धर्मिक उन्माद फैलाने व समाज को विखंडित करने का प्रयास किया जा रहा है। उनका यह वक्तव्य राष्ट्र विरोधी, समाज को तोड़ने की साजिश व सनातन धर्म की छवि को विश्व भर में धूमिल करने वाला है। महाकुंभ-2025 के आयोजन में यदि कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी की होगी। विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अमित गुप्ता ने उचित कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही करने की मांग करते हुए
लिखित तहरीर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को प्रस्तुत की हैं। इस मौके पर अमित कुमार गुप्ता, जिला संयोजक राहुल विक्रम सिंह एडवोकेट, आदर्श श्रीवास्तव, विवेक रघुवंशी, वेद गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, सचिन प्रताप सिंह, मनीष सोनी, प्रभाकर गुप्ता, नमन सहित आदि मौजूद रहे।

Translate »