संवाददाता गंगेश पाठक

लखनऊ। केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने वक्फ अमेंडमेंट एक्ट को मुस्लिम समाज के हित में एक ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह संशोधन मुस्लिम समाज की वक्फ संपत्तियों को संगठित और नियमित करने में मदद करेगा, जिससे उनके सही उपयोग को सुनिश्चित किया जा सकेगा।

श्री अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार का स्पष्ट दृष्टिकोण है कि वक्फ संपत्तियों का इस्तेमाल समाज की भलाई के लिए होना चाहिए। इन संपत्तियों पर चैरिटेबल हॉस्पिटल, स्कूल और स्टेडियम बनने चाहिए, जिससे गरीब और पिछड़े मुस्लिम समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलों में आगे बढ़ने का अवसर मिले।

उन्होंने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दल हमेशा मुस्लिम समाज के विकास में बाधा डालते आए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि मुसलमान मुख्यधारा से जुड़े और तरक्की करे, लेकिन मोदी सरकार पूरी ईमानदारी से मुस्लिम समाज के हितों की रक्षा कर रही है।

राज्य मंत्री ने बताया कि वक्फ अमेंडमेंट एक्ट से वक्फ बोर्ड की ऑडिटिंग और प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन होगा, जिससे अवैध कब्जे हटाए जा सकेंगे। इसके अलावा, वक्फ बोर्ड में महिलाओं और पसमांदा समाज की भागीदारी बढ़ेगी, जिससे मुस्लिम समाज को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि आम मुसलमान इस कानून के समर्थन में है, जबकि इसका विरोध केवल वही लोग कर रहे हैं, जिन्होंने अवैध रूप से वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है। श्री अंसारी ने विपक्षी दलों से अपील की कि वे भ्रम की राजनीति छोड़कर मुस्लिम समाज के वास्तविक विकास पर ध्यान दें।

उन्होंने कहा कि यह कानून बहुत पहले आ जाना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस और अन्य दलों ने इसे कभी लागू नहीं किया। मोदी सरकार मुस्लिम समाज के ठोस विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यह कानून उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Translate »