हमने एनडीए के साथ और पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने का फैसला लिया है : प्रफुल्ल पटेल

महाराष्ट्र के कर्जत में अजित पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेताओं की दो दिवसीय बैठक चल रही है. इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी हुई. मीटिंग के बारे में बताते हुए अजित गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने गुरुवार को कहा है कि हमने एनडीए के साथ और पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के बाकी नेताओं ने इसका समर्थन किया है.

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि पिछले 25 सालों में पार्टी ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जो पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम में आ सकते थे, लेकिन वैसा हुआ नहीं. अब हमें आगे बढ़ना है पर वो बातें मीडिया के सामने नहीं हैं. बैठक में हम उसका मंथन करेंगे. अजित पवार के बारे में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है वो गलत है. वो बहुत बहादुर हैं.

उन्होंने आगे कहा कि जहां तक अयोग्य ठहराए जाने को लेकर याचिका का सवाल है तो हमने भी याचिका लगाई है. लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा में इसकी सुनवाई चल रही है. चुनाव आयोग के सामने भी हमारी सुनवाई चल रही है. विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि आगे-आगे देखिए इंडिया गठबंधन में क्या-क्या होता है?

एनसीपी अजित पवार ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने शरद पवार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव का रिजल्ट नहीं आया था तब हमको कहा गया था कि बीजेपी को समर्थन करना है, जिसके बाद बीजेपी की सरकार बनती है और हम सब सरकार के बाहर रहे. 2017 में भी बीजेपी और एनसीपी की सरकार बन गई होती, लेकिन तब इसी होटल में मीटिंग करके हमें मना किया गया.

तटकरे ने आगे कहा, 2004 में एनसीपी का मुख्यमंत्री बना होता और अजित पवार सीएम होते लेकिन, दुश्मनी होने के डर से उन्हें सीएम नहीं बनाया गया. चुनाव आयोग के सामने अजित पवार को कायर और भगोड़ा कहा गया. अगर अजित पवार कायर होते तो क्या ये नई सरकार बनती? 2019 में बहुमत बीजेपी-शिवसेना युती को मिला था लेकिन महा विकास अघाड़ी की दूसरी सरकार बन गई.

उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण मिलना चाहिए. इसमें एनसीपी की भूमिका है. चुनाव आयोग का फैसला हमारे पक्ष में आएगा उसके बाद कांग्रेस जनता के बीच में जाकर रोएगी और दूसरा गुट भी गांव-गांव जनता के बीच जाकर करे कि ये किसी अदृश्य शक्ति का हाथ नहीं बल्कि कानून की कसौटी पर आया हुआ नतीजा है.

shailjanews: