नई दिल्ली : स्कॉटलैंड ने शनिवार को आईसीसी वनडे विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ वेस्टइंडीज की टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई है। स्कॉटलैंड के इस जीत के साथ तीन मैचों में चार अंक हो गए हैं। हालांकि अब भी उसके 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार है। श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम सुपर-6 में अपने तीनों मुकाबले जीतकर शीर्ष-2 में हैं। मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी। इसके जवाब में स्कॉटलैंड ने मैथ्यू और ब्रैंडन के अर्धशतक की बदौलत ये मैच 7 विकेट से जीता

वेस्टइंडीज की टीम पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रही है। पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। इससे पहले 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं ले सकी थी। वेस्टइंडीज की टीम दो बार वनडे क्रिकेट (1975,1979) का खिताब जीतने में कामयाब हुई थी। 1983 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार चैंपियन बनी थी। 

विश्व कप क्वालीफायर के सुपर-6 चरण में विंडीज टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर ऑलआउट हो गई। स्कॉटलैंड ने 183 रन का लक्ष्य 43.3 ओवर में हासिल कर कैरिबियाई टीम का विश्व कप खेलने का सपना तोड़ दिया। एकदिवसीय क्रिकेट के शुरुआती दौर में उसे प्रासंगिकता देने वाली वेस्ट इंडीज इस झकझोर देने वाली हार के कारण पहली बार विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगी। 

विश्व कप क्वालीफायर के पहले चरण में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड से हारने वाली कैरिबियाई टीम का निम्न-स्तरीय क्रिकेट यहां भी जारी रहा और उसके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। वेस्ट इंडीज के छह विकेट 81 रन पर गिरने के बाद जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने कुछ देर के लिये पारी को संभाला। होल्डर-शेफर्ड के बीच सातवें विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी हुई, हालांकि यह विंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिये काफी नहीं थी। होल्डर ने 79 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 45 रन बनाये, जबकि शेफर्ड ने 43 गेंद पर पांच चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली।

जब वेस्ट इंडीज का स्कोर 158 रन था तब दोनों बल्लेबाज तीन गेंद के अंदर आउट हुए। वेस्ट इंडीज आखिरी दो विकेट गंवाने से पहले मात्र 23 रन जोड़ सकी और 181 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज क्रिस्टोफर मैकब्राइड भले ही पारी की पहली गेंद पर आउट हुए, लेकिन क्रॉस और मैकमुलन ने सराहनीय धैर्य का प्रदर्शन करते हुए पारी को आगे बढ़ाया।

Translate »