हमास के पास कौन-कौन से हथियार हैं और उनकी क्षमताएं क्या हैं?

इजराइल-हमास की जंग 35 दिनों से जारी है. इजराइल के पास एक बड़ी आर्मी है, अत्याधुनिक हथियार है, घातक मिसाइलें, न्यूक्लियर और बचने के नए तौर तरीके हैं. बावजूद इसके हमास इजराइली सेना के सामने टिका हुआ है. बताया जाता है कि इस हथियारबंद संगठन के पास भी कई ऐसे घातक हथियार हैं, जिससे वे इजराइल को बड़ा नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखते हैं. हमास को हथियार का सप्लाई अमेरिकी दावे के मुताबिक, ईरान करता है. आइए जानते हैं कि हमास के पास कौन-कौन से हथियार हैं और उनकी क्षमताएं क्या हैं?टाइम बम और अन्य एक्वीपमेंट्स: टाइम बम का इस्तेमाल 7 अक्टूबर को आतंकवादियों ने इजरायल के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान किया था. इसके जरिए कई जगह फेंसिंग को तोड़ा गया था.

कामिकेज़ और निगरानी यूएवी ड्रोन: इस ड्रोन टेक्नोलॉजी को ईरान के जरिए हमास के आतंकवादियों तक पहुंचाया गया है. इसमें दो तरह के ड्रोन नजर आते हैं. यह पहला ड्रोन है जो सर्विलांस के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके जरिए इजराइल की फौज की हर एक मूवमेंट को हमास के आतंकवादी पहले ही जान लेते हैं, जबकि दूसरा काले रंग का ड्रोन कामकाजी ड्रोन हैं. दरअसल कामकाजी एक जापानी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है आत्मघाती हमलावर. इसी ड्रोन के जरिए अभी तक आईडीएफ के खिलाफ हमास आतंकवादी ऑपरेशन को अंजाम देते आए हैं. यह यूक्रेन में इस्तेमाल किया जा रहे ईरान के शाहीन ड्रोन का सस्ता वजन है.

खदान की टीएनटी और आईईडी, एंटी पर्सनल, माइंस, एंटी टैंक माइन और अन्य उपकरण: TNT और IED विस्फोटकों को इन ट्यूब में भरकर तैयार किया जाता है, जिसका इस्तेमाल बंकर बस्टर एंटी पर्सनल लैंडमाइन के तौर पर किया जाता है. इसके अलावा यह पीले रंग के लैंड माइन एंटी टैंक माइन है, जिनके जरिए इजरायल की में बैटल टैंक को भी क्षतिग्रस्त करने की क्षमता हमास के आतंकवादियों के पास है.

इजराइल के मार्कोवा एमबीटी टैंक के विरुद्ध आरपीजी 29 का इस्तेमाल: इसे इजराइल के सबसे आधुनिक मर्कवा मेंन बैटल टैंक का काल माना जाता है. इसका इस्तेमाल पोर्टेबल तरीके से हमास के आतंकवादी एक स्थान से दूसरे स्थान पर करते हैं, जिसे सुरंग के जरिए बाहर निकाल कर हमला किया जाता है, जितने भी वीडियो हमसा के द्वारा जारी किए गए हैं, उसमें इसी आरपीजी के जरिए इजराइल के टैकों को निशाना बनाया गया है.

एसएएफ एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और मेन पोर्टेबल रॉकेट लॉन्चर: यह रॉकेट लांचर बख्तरबंद गाड़ियों को उड़ाने के लिए काफी है, जबकि इसकी दूसरे रूप को इस तरीके से तैयार किया गया है जो नीचे कम ऊंचाई पर उड़ रहे एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर को भी आसानी से निशाना बनाने की क्षमता रखते हैं.

एंटी फेंसिंग एक्वीपमेंट्स, हैंड ग्रेनेड और अन्य तकनीक: इन हाथ गोलों का निर्माण गाजा पट्टी में मौजूद सामान से घरों के अंदर ही किया गया है. इसके अलावा कुछ ऐसे उपकरण भी तैयार किए गए हैं, जिससे सुरंग खोदने का काम किया जा सकता है और फेंसिंग को भी काटा जा सकता है, जिस तारबंदी के जरिए इजराइल अपनी सीमाओं की सुरक्षा करता है.

थर्मोबिलिक बम: यह सबसे खतरनाक विस्फोटक है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में बम शेल्टर के अंदर छुपे लोगों की जान चली गई. एक बार इस विस्फोटक को किसी कमरे के अंदर फेंक दिया जाए तो उसे इलाके का तापमान 3000 डिग्री सेल्सियस हो जाता है, यानी धातु के कुछ टुकड़ों को छोड़कर जो भी उसके अंदर होगा वह सब राख में तब्दील हो जाएगा.

shailjanews: