
महिला ने परिवार समेत मुख्यमंत्री आवास के सामने किया आत्मदाह का प्रयास
लखनऊ : मुख्यमंत्री आवास के सामने एक महिला, रेखा मिश्रा, ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्मदाह का प्रयास किया। महिला प्रतापगढ़ से आई थी और उसके साथ 8 और 9 साल की दो बेटियां थीं।
महिला ने अपने और अपनी बेटियों के ऊपर पेट्रोल डाल दिया था, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने समय पर कार्रवाई की और उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद, पुलिस ने सभी को पानी से नहलाया ताकि पेट्रोल से शरीर को नुकसान न हो।
महिला का कहना है कि गांव के दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और कई महीनों से वह पुलिस-प्रशासन से शिकायत कर रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। इस लिए उसने आत्मदाह करने का निर्णय लिया था।
गौतमपल्ली पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार को सकुशल बचा लिया गया है और स्थानीय पुलिस से भी घटना की जानकारी ली गई है। पुलिस ने संबंधित थाने को घटना की जानकारी देकर पीड़ित की समस्या का समाधान करने को कहा है।