
Zomato की बदल गई पहचान, अब इस नाम से जाना जाएगा फूड डिलिवरी ऐप, बोर्ड ने दी मंजूरी
- जोमैटो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कंपनी के बोर्ड ने इसके नाम बदलने को लेकर अप्रुवल दे दिया है।
- कंपनी का नया नाम इटरनल लिमिटेड होगा. इस ऐतिहासिक फैसले को कंपनी के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है और अब इसे शेयरधारकों की स्वीकृति का इंतजार है।
- ज़ोमैटो ने कुछ समय पहले ब्लिंकइट का अधिग्रहण किया था और यह अब कंपनी का एक बड़ा हिस्सा बन चुका है।
इसीलिए, कंपनी ने यह तय किया कि जब ज़ोमैटो से अलग कोई अन्य बिजनेस उसका प्रमुख स्तंभ बन जाएगा, तो वह खुद को “इटरनल” के नाम से पहचानेगी।