बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा गांव समीप बाईपास में स्कूटी सवार दंपती अपने घर जा रहे थे जहां पीछे से आए तेज रफ्तार बाइक सवार दो लुटेरे बीच सड़क सरेराह दंपती संग लुट करके वहा से फरार हो गए।

बाइक सवार लुटेरों ने दंपती संग की सरेराह लूट सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस,, नहीं की कोई कार्रवाई

कानपुर- बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा गांव समीप बाईपास में स्कूटी सवार दंपती अपने घर जा रहे थे जहां पीछे से आए तेज रफ्तार बाइक सवार दो लुटेरे बीच सड़क सरेराह दंपती संग लुट करके वहा से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार कोरियर कंपनी में काम करने वाले दबौली निवासी अमित तिवारी बीते दिन रविवार को स्कूटी से अपनी पत्नी सपना को लेने फतेहपुर के कुरसम गांव अपने ससुराल गए थे जहां से वह घर वापस लौट रहे थे जिस बीच बर्रा गांव के पास हाईवे में दो बाइक सवार लुटेरों ने पीछे आकर पत्नी के कान का बाला नोचकर वहा से फरार हो गए। जिनका पीछा तो किया लेकिन लुटेरे तेज रफ्तार के साथ वहा से भाग निकले जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।

पीड़ित का आरोप है कि सूचना देने पर मौके पर पहुंची बर्रा व गुजैनी थाने की पुलिस एक दूसरे का थाना क्षेत्र बताकर वहां से चले गए दोनो थानों में से किसी भी थाने की पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की जिनकी कार्यसैली से नाराज दंपती बिना रिपोर्ट दर्ज किए ही वहा से चले गए।

Translate »