लखनऊ

लखनऊ नगर निगम: आज दिनांक 12.07.2022 को अपरान्ह में माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी द्वारा तृतीय जलकल कठौता 80 एम.एल.डी. वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट एवं क्लोरिनेशन प्लान्ट कठौता का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त श्री पंकज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. रावत, नगर निगम जोन-4 के जोनल अधिकारी तथा जलकल विभाग जोन-4 के अधिशासी अभियन्ता, अवर अभियन्ता साथ में उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान क्लोरीनेशन प्लान्ट में क्लियर वाटर सोर्स पर 3 पीपीएम सुपर क्लोरीनेशन चलता हुआ पाया गया। अधिशासी अभियन्ता, जलकल विभाग, जोन-4 श्री बी.के. श्रीवास्तव द्वारा महापौर महोदया को अवगत कराया गया कि उक्त के अतिरिक्त इन्दिरा नगर एवं गोमती नगर के जोनल पम्पिंग स्टेशनों एवं शिरोपरि जलाशयों में भी वर्तमान में अतिरिक्त क्लोरीन/ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर सुपर क्लोरीन सुनिश्चित किया जा रहा है।

माननीय महापौर महोदया द्वारा रॉ-वाटर इन्लेट चैम्बर, क्लैरीफ्लाकुलेटर तथा फिल्टर हाऊस का सघन निरीक्षण किया गया तथा वर्तमान समय में पेयजल में सुपरक्लोरीनेशन की निरन्तरता बनाये रखने के निर्देश दिये गये। निर्देशित किया गया कि इस कार्य में कोई लापरवाही न होने पाये। मा. महापौर जी द्वारा प्लान्ट के निरीक्षण के पश्चात क्लोरीनेशन व्यवस्था एवं पानी की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया गया।

Translate »