स्कूली बच्चों के देशभक्ति कार्यक्रमों से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
बाराबंकी : देवा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सायं कालीन श्रृंखला में स्कूली बच्चों के मनमोहक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विकास खण्ड बंकी के कंपोजिट विद्यालय उमापुर संदौली के बच्चों ने वेलकम सॉन्ग से की। इसके बाद कालबेलिया नृत्य, कजरी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद जमिलुर्रह्मान किदवाई गर्ल्स इंटर कॉलेज बाराबंकी की छात्राओं ने कव्वाली, जब आँच वतन पर आती है और ओ री चिरैया नन्ही सी चिड़िया अंगना में फिर आ जा रे आदि की प्रस्तुति मनमोहक दी। इसके बाद कंपोजिट स्कूल बड़ेल के बच्चों ने, घर आये परदेशिया पधारों पिया, आदि की प्रस्तुति दी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बंकी की छात्राओं ने योग साधना पर नृत्य की प्रस्तुति दी, प्राथमिक विद्यालय ढकौली के बच्चों ने रंगीलो मारो ढोलना की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद डीएसडब्ल्यूएस एनजीओ उतरेठिया लखनऊ के बच्चों द्वारा सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के विषय में एक लघु नाटक के माध्यम से प्रस्तुति देकर इसके सदुपयोग और दुरुपयोग की तरफ सबका ध्यान रेखांकित किया। इसके बाद जीजीआईसी देवा की बालिकाओं द्वारा चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यक्रम के तहत किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता सम्बन्धी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सहायक निदेशक सूचना सुहैल वाहिद अंसारी और विशिष्ट अतिथि जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा और कार्यक्रम की नोडल/ जीजीआईसी देवा की प्रिंसिपल डॉ. सुविद्या वत्स द्वारा कार्यक्रम के प्रतिभागी बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बंकी चन्द्र शेखर यादव, शिक्षिका अलका गौतम, लक्ष्मी सिंह आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम में मंच का संचालन जीजीआईसी देवा की प्रिंसिपल डॉ. सुविद्या वत्स और एआरपी सुभाष चंद्र तिवारी द्वारा किया गया।