आगामी होली त्योहार के चलते पीस कमेटी की थाने में बैठक हुई

आगामी होली त्योहार के चलते पीस कमेटी की थाने में बैठक हुई

संवाददाता दिव्यांशु अग्निहोत्री/ शैलजा न्यूज़

बिल्हौर (शिवराजपुर) थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने थाने में पीस कमेटी की बैठक की।
बैठक में पूर्व ब्लाक प्रमुख बबलू कटियार,अखिलेश ठाकुर,पूर्व प्रधान विजय लक्ष्मी मौजूद रही।बैठक का मुख्य उद्देश्य होली त्योहार पर आपसी भाईचारा से मिलकर आपसी शौंधर्य को बढ़ावा देकर सांप्रदायिक सौहार्द के साथ एकता के साथ मिलकर त्योहार को मानने की अपील की गई।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया की पीस कमेटी में शामिल होने वाले लोगों से एकता को बढ़ावा देकर सांप्रदायिक एकता को एक साथ त्योहार मानने की अपील की थी।एक दूसरे के सामुदायिक भाईचारा की एकता मिशाल कायम रखने की बात कही।साथ ही हुडदंग करने वाले शराबियो पर शिकंजा कसने की बात कही।आपसी सौंदर्य को बिगाड़ने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, एसआई शिवकरण वर्मा, एसआई रामबीर,सिपाही सोनू,व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Translate »