आज गोमती नगर जनकल्याण महासमिति की कार्यपालिका की बैठक होटल कम्फर्ट इन विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ में संपन्न हुई।बैठक में पूर्व बैठक की पुष्टि,महासचिव की रिपोर्ट, महासमिति की सामाजिक कार्यक्रम जैसे कपड़ा बैंक, दवा बैंक, सेनेटरी पैड वितरण,बर्तन बैंक, मकर संक्रांति, बसंत उत्सव एवं जनजागरण कार्यक्रमों की समीक्षा,कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट, उपखंड समितियों के द्वारा किए गए कार्यक्रमों की चर्चा, उपखंड समितियों की समस्या का निराकरण आदि विषयों पर चर्चा हुई।बैठक में प्रबंध समिति/कार्यपालिका/सलाहकार समिति सदस्य, वार्ड/खंड/महिला प्रभारी, संबंध समितियों के अध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष,अन्य पदाधिकारी एवं लखनऊ के अन्य क्षेत्रों/ग्रामीण अंचल के आमंत्रित गणमान्य सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी और बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला भी उपस्थित रहे।बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई।महासचिव डॉ. राघवेन्द्र शुक्ल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गोमती नगर की जुगौली, ग्वारी,भरवारा,पिपराघाट रेल्वे क्रॉसिंग पर महासमिति के लगातार प्रयासों से रेल्वे ओवरब्रिज/अंडर पास का निर्माण शीघ्रताशीघ्र प्रारंभ होगा एवं दयाल पैराडीज के अंडर पास से जल निकासी की व्यवस्था होगी।महासमिति के लगातार प्रयासों से समतामूलक चौराहा पर फ्लाइओवर, पालीटेक्निक से गोमती नगर आने वाले वाहनों तथा विभूति खंड की तरफ से शहीद पथ पर फ्लाइ लीफ तथा मिठाई वाले चौराहे से दयाल पैराडीज/हुसरिया व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से शहीद पथ कठोता चौराहा की तरफ आवाजाही हेतु elevated रोड बनाने के महासमिति के प्रस्तावों को इनप्रिन्सिपल पी. डब्ल्यू. डी./ब्रिज कॉर्पोरेशन ने सहमति प्रदान की है, जिसके लिए माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया।गोमती नगर के पार्कों के सौंदर्यीकरण व अनुरक्षण हेतु महासमिति के प्रस्ताव को नगर निगम ने स्वीकार कर विभिन्न संस्थाओ को आवंटित किया तथा पार्कों से अतिक्रमण हटाने हेतु सूची मंडलायुक्त, नगर निगम को उपलब्ध करा दी गई है।सतरिक रोड का चौड़ीकरण, आमंत्रण गेस्ट हाउस के सामने ट्रांसफॉर्मर का ऊँचीकरण, मल्हार रोड चिन्हट तिराहे के निकट एवं husariya चौराहा विनीत खंड मार्केट से अनाधिकृत नॉनवेज की दुकानें हटवाना।Refillable कंपनी द्वारा पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक रिमूवल हेतु स्वच्छता पदार्थों का प्रयोग।महासमिति के आग्रह पर माननीय रक्षा मंत्री जी राजनाथ सिंह ने ओपन जिम, हेल्थ एटीएम, सोलर लाइट आदि लगवाने का प्रारंभ किया। मासमिति द्वारा गोमती नगर विस्तार प्रखंड के नए अध्यक्ष प्रभात चतुर्वेदी के रूप में घोषणा की। बैठक में बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला जी ने गोमती नगर विस्तार की मूलभूत समस्याओं में जिससे विस्तार जूझ रहा है जिसमें से मुख्यतः गोमती नगर विस्तार के विस्थापितों को चबूतरे का आवंटन और विस्थापितों को ही सामुदायिक केंद्र निशुल्क की मांग को सुनकर उसकी गंभीरता समझते हुए शीघ्र ही समाधान का आश्वासन भी दिया। इसके अतिरिक्त विधायक ने खरगापुर के लिए 6 हाई मास्क लाइट की सौगात दी और यह भी आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इन क्षेत्रों में सड़क बनवाए जाएंगे। बैठक में गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के सचिव सी जी नायर,गोमती नगर विस्तार प्रखंड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रभात चतुर्वेदी,सचिव मोनिका कुमारी,संयुक्त सचिव प्रीति श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राम तिवारी, कार्यकारी सचिव और प्रचार सचिव सुमित सिंह,राकेश वर्मा, खरगापुर के सचिव केके मौर्या, मुन्ना जी,आलोक ओम, विशाल खंड समिति के अध्यक्ष विनोद तिवारी,वार्ड प्रभारी जितेंद्र पांडे, विकास खंड के अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय उपस्थित रहे। गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष डॉ. बी. एन. सिंह ने बैठक की समाप्ति की घोषणा की।