बजरंग क्रिकेट टूर्नामेंट में चार टीमों की भिडंत
संवाददाता दिव्यांशु अग्निहोत्री/ शैलजा न्यूज़
बिल्हौर। अरौल हिलालपुर गांव में चल रहे बजरंग क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच फैंटास्टिक इलेवन और बकोठी के बीच खेला गया। बाकोठी टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला लिया। फैनटास्टिक इलेवन टीम ने बल्लेबाजी करते हुए १५ ओवर में 9 विकेट खोकर १६५ रनो का लक्ष्य रखा।पीछा करने उतरी बकोठी टीम ने 15 ओवरों में 8 विकेट खोकर मात्र 125 रन बना सकी। मैन ऑफ़ द मैच उमंगं जिनोन्हे ४५ गेंदों में ८९ रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
सेकण्ड राउंड मुकाबला दुंडवा लायंस और नानामऊ के बीच खेला गया जिसमे नानामऊ टॉस जीत के फ़ील्डिंग का फ़ैसला लिया और दुंडवा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए २४८ रन ५ विकेट के नुक़सान पर बनाये जबाब में नानामाऊ की टीम ७८ रनो पे सिमट गयी और मैन ऑफ़ द मैच अब्दुल सलाम को दिया गया जिसमे २२गेंदों में ताबड़तोड़ ७४ रन बनाये जिसमे १चौका और ११ गगनचुम्भी छक्के लगाये जिसके साथ दुंडवा लायंस की टीम क्व्टरफ़ाइनल में प्रवेश कर चुकी है।बजरंग टूर्नामेंट के आयोजक अनुभव शंकर कटियार ने बताया की मैन आफ द मैच वाले को पुरुस्कार दिया जा रहा है।