लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग में तबादला घोटाला स्वास्थ्य विभाग के तबादला घोटाले पर कार्रवाई बड़ों पर करम छोटों पर सितम संयुक्त स्तर के 5 अफसर सस्पेंडडीजी हेल्थ ऑफिस के 5 संयुक्त निदेशक सस्पेंड तबादले में घोटाला किया घूस खाई गड़बड़ी की, तत्कालीन डीजी हेल्थ डॉक्टर वेद व्रत सिंह पर जांच 30 जून को घोटाला कर रिटायर हो गए थे वेद व्रत सिंह शासन के किसी अफसर पर अब तक कार्रवाई नहीं तबादला घोटाले में शामिल थे शासन के अफसर एसीएस अमित मोहन प्रसाद पर कोई कार्रवाई नहीं, स्वास्थ्य विभाग में तबादला घोटाले की कार्रवाई में भी घोटाला. स्वास्थ्य सचिव रविंद्र मन्नान अख्तर पर कोई एक्शन नहीं ये सभी स्वास्थ्य विभाग के तबादला घोटाले में शामिल हैं बड़ों को क्लीनचिट और छोटे अफसरों पर गाज गिरीतबादलों के सूत्रधार डायरेक्टर एडमिन भी बचाए गए चपरासी और क्लर्क सस्पेंड कर दिए गए