एक्टर नशरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक

बॉलीवुड एक्टर नशरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक ने हिन्दू महिलाओ को लेकर एक विवादित बयान दिया है, रत्ना ने भारत की महिलाये जो अपनी पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती है उन्हें ‘पागल’ शब्द से संबोधित किया है. इस बयान के बाद रत्ना लोगो के निशाने पर आ गयी है और हिन्दू ,समाज के लोग उन्हें ट्रोल कर काफी बुरा भला कह रहे है.

हाल ही में एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत में, रत्ना ने खुलासा किया कि उन्हें कैसे लगता है कि हम एक समाज के रूप में अधिक रूढ़िवादी हो गए हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें यह ‘भयावह’ लगता है कि आधुनिक शिक्षित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ करती हैं.
पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमारा समाज बेहद रूढ़िवादी होता जा रहा है. मुझे यह बहुत दृढ़ता से लगता है. हम अंधविश्वासी होते जा रहे हैं, हमें धर्म को अपने जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा मानने और बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. अचानक हर कोई ‘करवा’ की बात कर रहा है. चौथ का व्रत नहीं कर रहे हैं आप?’. आज तक किसी ने मुझसे यह नहीं पूछा, पिछले साल पहली बार किसी ने मुझसे इसके बारे में पूछा था.”
“मैंने कहा, ‘पागल हूं मैं?’ क्या यह भयावह नहीं है कि आधुनिक शिक्षित महिलाएं करवा चौथ करती हैं, पति के जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं ताकि उनके जीवन में कुछ वैधता हो सके? भारतीय संदर्भ में विधवा एक भयानक स्थिति है, है ऐसा नहीं है? तो कुछ भी जो मुझे विधवापन से दूर रखता है. वास्तव में? 21 वीं सदी में, हम इस तरह से बात कर रहे हैं? शिक्षित महिलाएं ऐसा कर रही हैं,”आगे इस बारे में बात करते हुए कि हम कैसे संरक्षण बन रहे हैं, उसने कहा, “इसलिए हम रूढ़िवादी हो रहे हैं. कुंडली दिखो, वास्तु कराओ, अपना ज्योतिषी को दिखाओ के विज्ञापनों की संख्या देखें. नित्यानंद की तरह मजाकिया लोगों को देखें, जिन्हें कहीं एक द्वीप मिला है.”रत्ना पाठक अक्सर ही अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती है.. सिर्फ वही नहीं उनके पति नशरुद्दीन शाह भी कई बार अपने विवादित बयानों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके है.

Translate »