युवक को दबंगों से पैसा मांगना पड़ा भारी-कानपुर

कानपुर-थाना बाबूपुरवा अंतर्गत साबिर के मैदान में मोमोज फिंगर बेच रहे युवक को दबंगों से पैसा मांगना पड़ा भारी।

दबंगों ने मोमोज फिंगर बेच रहे युवक को लात घुसो से पीटा वही पास खड़े अमीर ने देखा तो बीच बचाव का प्रयास किया इतना ही नहीं दबंगों ने उसे भी नही छोड़ा और उसकी लाठी डंडों व बेल्टो से पिटाई कर घायल कर दिया।

पीड़ित अमीर ने 112 नम्बर पर फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पीड़ित को थाने ले जा कर डॉक्टरी परीक्षण कराया।

Translate »