हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
Û कुछ दिन पहले जरौली फेस वन में एक यवक की डंडा मारकर की थी हत्या
Û आरोपी ने बताया नशे की हालत में मृतक ने किया था उसके साथ कुकर्म
Û दोबारा कुकर्म का प्रयास करने पर आरोपी ने कर दी उसकी हत्या
कानपुर नगर: कुछ दिन पहले जरौली फेस वन के नाले के किनारे एक युवक की लाश पडी मिली थी, जिसकी डंडा मारकर हत्या की गयी थी। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश जारी थी। गुरूवार देर रात पुलिस को आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त हुई। सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान मृतक को आरोपी के साथ देखा गया था।
कुछ समय पहले जरौली फेसवन के नाले के पास एक युवक का शव पडा मिला था। पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस को घटना स्थल के कुछ दूरी पर स्थित देशी शराब के ठेके के पास लगे सीसी टीवी फुटेज देखने पर मृतक युवक के साथ एक और व्यक्ति दिखाई दिया और पुलिस ने यहीं से अपनी जांच तेज कर दी। बताया जाता है कि 12 दिसम्बर को गजनेर के सेरूआ गांव निवासी सुनील की हत्या हुई थी। मोके से बांस का डंउा तथा शराब के पाउच के साथ एक मफलर मिला था। पुलिस द्वारा आरोपी बलरामपुर निवासी महेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। महेश शहर में मजदूरी करता था और यही रहता था। महेश ने बताया कि उसकी मुलाकात सुनील से हुई थी।
कुछ दिनों बाद सुनील ने उसे खाडेपुर स्थित अपने किराए के मकान पर बुलाया और वहां दोनो ने पहले शराब पी, जिसके बाद नशे में धुत होने के बाद सुनील ने उसके साथ दुष्कर्म किया और तभी से वह सुनील की हत्या करने की योजना बनानी शुरू कर दी थी। उसने बताया कि 12 दिसम्बर को उसकी मुलाकात फिर सुनील से हुई और दोनो ने जरौली शराब ठेके में शराब पी, उसके बाद वह सडक किनारे नाले के पास लेटे थे, जहां सुनील ने रात में उसके साथ फिर दुष्कर्म करने का प्रयास किया और उसने आक्रोश में आकर सुनील के सिर पर डंडे से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।