लखनऊ 01 अगस्त 2022 (सूचना विभाग), सहायक निदेशक(सेवा0) लखनऊ मण्डल लखनऊ श्री अरूण कुमार भारती ने बताया कि सहायक निदेशक (सेवा0), क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ परिसर में दिनांकः 03 अगस्त 2022 को प्रातः 10ः00 बजे एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें (03)-कम्पनी प्रतिभाग कर रही है।
अरुण कुमार भारती ने बताया कि प्रतिभागी कंपनी नेट एम्बिट 100 जिसमंे एक्टिवेशन पार्टनर, अभ्यर्थी वर्ग- पुरूष/महिला शैक्षिक योग्यता- इण्टरमीटिएट आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिसप्ताह पेमेन्ट कार्यस्थल लखनऊ में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कंपनी नेट एम्बिट 50 पदों पर नियुक्ति करेगी जिसमंे सेल्स पार्टनर अभ्यर्थी वर्ग- पुरूष/महिला शैक्षिक योग्यता- इण्टरमीटिएट आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिसप्ताह पेमेन्ट कार्यस्थल लखनऊ में किया जायेगा।
अरुण कुमार भारती ने बताया कि प्रतिभागी कंपनी नेट एम्बिट 20 पदों पर नियुक्ति करेगी जिसमंे डायरेक्ट लीड अभ्यर्थी वर्ग- पुरूष/महिला मार्केटिंग एक साल का अनुभव शैक्षिक योग्यता- स्नातक आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिमाह-19000 कार्यस्थल लखनऊ सीतापुर। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कंपनी इकाम इक्सप्रेस लि0 200 पदों पर नियुक्ति करेगी जिसमंे फील्ड असिस्टेन्ट अभ्यर्थी वर्ग- पुरूष शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिमाह-12000 कार्यस्थल लखनऊ में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कंपनी एच0डी0बी0 फाईनेन्शियल सर्विस लि0 32 पदों पर नियुक्ति करेगी जिसमंे सेल्स अभ्यर्थी वर्ग- पुरूष शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट आयु सीमा 18 वर्ष से 32 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिमाह-11000 कार्यस्थल लखनऊ में किया जायेगा।
श्री अरूण कुमार भारती ने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी को सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीकृत होकर ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है तथा अपने बायोडाटा की प्रति के साथ अभ्यर्थी सीधे प्रतिभाग कर सकेगें, । इस हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा।यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है। मेले में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थियों को कोविड़-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।