26/11 का खौफनाक दिन देश के लोग कभी नहीं भूल सकते…ऐसा इसलिए क्योंकि 15 साल पहले आज ही के दिन देश की आर्थिक नगरी मुंबई सीरियल ब्लास्ट के हमलों से दहला था. हमला इतना भयानक था कि इसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. हमले में पाकिस्तान से आए लश्कर के 10 आतंकियों ने मुंबई को करीब 60 घंटे तक बंधक की स्थिति में ला दिया था और आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले से मुंबई के ओबेरॉय होटल के कारोबार को करोड़ों का नुकसान हुआ था. वहीं, बम हमले से मुंबई को भी काफी नुकसान हुआ था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के प्रतिष्ठित होटल ताज पैलेस को 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में संपत्ति के डैमेज के कारण 114 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ था. ET की रिपोर्ट के मुताबिक, होटल के मैनेजर विद्याधर वैद्य ने बताया कि शुरूआती दौर में नुकसान का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है इसलिए सर्वे करके इसकी कीमत 114 करोड़ निकाली गई थी.

हालांकि, अब हमले को 15 साल बीत चुके हैं, लेकिन फिर भी मुंबई के लोगों के जहन में इसका दर्द आज भी मौजूद है. वो 26/11 के उस खौफनाक मंजर को कभी नहीं भूल पाते हैं. ओबेरॉय होटल, नरीमन पॉइंट, जवेरी बाजार, ताज होटल का कारोबार 60 घंटे से ज्यादा समय के लिए ठप पड़ गया था. यहां रोजाना 1000 करोड़ का कारोबार होता था, लेकिन हमले के चलते इनका सारा धंधा ठप हो गया था.

Translate »