जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर से आतंकी साजिश को भारतीय सेना के जवानों ने फेल कर दिया है. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया था. इस दरमियान जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को ढेर कर दिया. 30 नवंबर से 1 दिसंबर की दरमियानी रात में, सेना को मिले खुफिया इनपुट के आधार पर यह ऑपरेशन लॉन्च किया था. जिसके बाद उन्हें यह सफलता मिली. जॉइंट टीम ने बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं.
पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी शोपियां का रहने वाला था जिसका नाम कैफियत आयूब था. अधिकारियों ने बताया, जिले के अरिहाल इलाके की न्यू कॉलोनी में यह जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था. मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस ने बाताया, कि सेना और पुलिस के लोग जब संदिग्ध स्थान की ओर बढे तो आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिकों ने भी गोलियां चलाई. देर रात चली इस फायरिंग में सेना ने आतंकी को ढेर कर दिया.
मुठभेड़ के बाद इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. साल 2023 में ही आयूब लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़ा था. मुठभेड़ के स्थान पर पुलिस को एक पिस्तौल, 02 मैगजीन, 05 आरडीएस, 02 ग्रेनेड सहित कई और गोला-बारूद का सामान मिला है. पुलिस ने आस-पास के लोगों के लिए चेतावनी भी जारी कर दी है.
इस पूरे ऑपरेशन में भारतीय सेना और पुलिस का कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है. बता दें, कि कुछ दिनों पहले ही जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी जिसमें भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. इसमें दो अधिकारी भी शामिल थे.