ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को मारी टक्कर, हालत नाजुक

मऊ:- मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत दोहरीघाट मधुबन मार्ग पर चकऊथ (टडउवा) में शुक्रवार की सुबह लगभग साढे नव बजे जेसीबी को मोटरसाइकिल सवार युवक ओवर टेक कर रहा था कि पीछे से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवाल 38वर्षीय युवक को ओवर टेक करते समय ट्रक ने रौंद डाला। जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया व उसकी 35वर्षीय पत्नी को भी हल्की चोटे आई।

भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।ग्रामीणों ने बुरी तरह से घायल युवक को एम्बुलेंस से दोहरीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा जहाँ पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर हेतु रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार विजय कन्नौजिया पुत्र जिउत कन्नौजिया अपनी पत्नी को UP53-BM 6264 पल्सर मोटर साईकिललेकर गोरखपुर जनपद के मिर्जापुर बाजार से मधुबन क्षेत्र के उन्दुरा मजार पर जा रहे कि दोहरीघाट मधुबन मार्ग पर स्थित चकऊथ (टडउवां)के पास पहुचकर जेसीबी को ओवरटेक कर रहे थे कि दोहरीघाट की तरफ से आ रहे UP50-AT 1508 ट्रक ने मोटरसाइकिल को ओवर टेक करते समय मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया जिससे विजय कन्नौजिया उम्र 38 वर्ष के दाहिने पैर के जंघे पर ट्रक का अगला पहिया चढ़ गया।

जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। साथ ही उसकी पत्नी अंजना देवी उम्र35 वर्ष को भी हल्की चोटें आई है।ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक चालक हरिनाथ पुत्र संत बरनापुर विलरियागंज आजमगढ़ को पकड़कर पुलिस को सौप दिया। साथ साथ ग्रमीणों ने

108नम्बर एम्बुलेंस से घायल विजय कन्नौजिया को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहाँ पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।साथ ही साथ ग्रामीणों ने अंजना कन्नौजिया का प्राथमिक उपचार कराने के बाद चकऊथ में है।सूचना पाते ही 112नम्बर मौके पर पहुचकर ट्रक , ट्रक चालक व मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई।

Translate »