बिहार राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ईमेल मिलने के बाद राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बुधवार को बताया की राजभवन में व्यापक सुरक्षा जांच के बावजूद हमें वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. मंगलवार सुबह राजभवन और बिहार पुलिस के अधिकारियों को धमकी भरा ईमेल मिला था.

बीते मंगलवार यानी 30 अप्रैल को ई-मेल भेजकर किसी ने यह धमकी दी है. जैसे ही धमकी भरा ई-मेल आया तो पुलिस-प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. पुलिस और वरिष्ठपदाधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम राजभवन पहुंची. चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई. लेकिन इस धमकी के बाद भी पुलिस को वहां कुछ नहीं मिला.

इस धमकी भरे ई-मेल के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई. कहा तो यही जा रहा है कि किसी ने शरारत करने के लिए ऐसा काम किया है. हालांकि इस मामले में साइबर थाने में शिकायत दर्ज की गई है. ई-मेल किस आईपी एड्रेस से भेजा गया और क्या कुछ जानकारी मिलती है इसके आधार पर पुलिस आगे जांच करेगी. आपको बता दें आज सुबह दिल्ली और नोएडा के कई बड़े स्कूलों को भी इसी तरह बम से उड़ाने का ईमेल आया था.

बता दें कि बुधवार यानी 01 मई को कई स्कूलों में ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दिल्ली एनसीआर में ऐसे करीब 50 स्कूल हैं जिनके पास ऐसे ई-मेल पहुंचा है. इसके बाद हड़कंप मच गया. छात्रों को सुरक्षित घर भेजा गया. पुलिस और वरीय अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस खबर के बाद पेरेंट्स और टीचर्स के बीच हड़कंप मच गया.

Translate »