कानपुर(अमर यादव संवाददाता): शिवपाल यादव काकादेव स्थित डॉक्टर आनंद झा के घर पर पहुंचे, जहां उन्हें नई कार गिफ्ट दी यह गाड़ी ब्लैक कलर की है, जिसके बोनट पर अंग्रेजी में ‘चाचा गिफ्ट’ लिखा गया था शिवपाल को मिली इस नई गाड़ी के बाद से राजनीतिक गलियारों में भी काफी तेजी से चर्चा शुरू हो गई है शिवपाल यादव को जो कार गिफ्ट में मिली है, उसकी कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है खास बात यह है कि गिफ्ट में मिली कार से ही शिवपाल अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पहुंचे

Translate »