मध्य प्रदेश में इटारसी से जबलपुर आने वाली दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के S-4 बोगी के नीचे पहिये के पास बने ट्राली में एक व्यक्ति ने बैठ कर 250 किलोमीटर का सफर किया।

इसका खुलासा तब हुआ जब जबलपुर में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की रोलिंग परीक्षण के दौरान आउटर पर जांच के दौरान रेलवे के कर्मचारियों को S-4 बोगी के नीचे ट्राली पर एक व्यक्ति लेटा हुआ नजर आया।

रेलवे कर्मचारियों यह देख होश उड़ गये।कर्मचारियों उसे वहां से निकाला।पूछताछ के दौरान शख्स ने बताया कि टिकट के लिए पैसा नही था।इस लिए सफर के लिए यह खतरनाक रास्ता अपनाना पड़ा।

Translate »