लखनऊ 23 जनवरी 2023 (सूचना विभाग), डी0एफ0ओ0, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह ने प्रभागीय कार्यालय में पर्यावरणम सोसाइटी के अध्यक्ष श्री आदित्य तिवारी द्वारा निर्मित कैलेण्डर वर्ष 2023 का अनावरण किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष अवध वन प्रभाग, लखनऊ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में सर्पों का रेस्क्यू किया जाता है जिसमें विषैले सर्प मुख्यतः कोबरा, रसल वाइपर आदि भी शामिल हैं जिनके सर्पदंश से मृत्यु भी हो सकती है, परन्तु सर्प की पहचान से सर्प के काटने पर प्राथमिक उपचार के उपरान्त मृत्यु दर में काफी कमी की जा सकती है। विषैले सर्प से बचाव हेतु इस कैलेण्डर में विभिन्न उपाय व सुझाव दिये गये हैं। वन विभाग द्वारा अतिशीघ्र सर्पों का रेस्क्यू कर उनके प्राकृवास में अवमुक्त किया जाता है। कैलेण्डर में दर्शाये गये सर्पदंश से बचाव एवं उपचार से आम जनमानस को जागरूकता सहित जानकारी व सहायता मिलेगी। पर्यावरणम सोसाइटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की जाती है।
————————————— मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ।