ग्लोबल इनवेस्टर समिट की तैयारियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
पार्किंग क्षेत्र में मोबाइल शौचालय, पानी के टैंकरों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था कराने के निर्देश
लखनऊ 27 जनवरी 2023 (सूचना विभाग), मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब की अध्यक्षता में ग्लोबल इनवर्स्टर समिट की तैयारियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार किया गया। बैठक में नगर विकास, आवास एवं विकास परिषद्, लोक निर्माण, ऊर्जा, गृह, अग्निशमन, संस्कृति, लखनऊ नगर प्रशासन, एल०डी०ए०, पयर्टन सहित सम्बन्धित विभागों की द्वारा की जा रही तैयारियों की गहनता पूर्वक समीक्षा की गयी।
बैठक में मण्डलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मोबाइल शौचालय की संख्या में वृद्धि कर लें। उन्होंने निर्देश दिये कि पार्किंग क्षेत्र में मोबाइल शौचालय, पानी के टैंकरों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था करना, साफ-सफाई पहले से ही सुनिश्चित करा लिया जाये। उन्होंने आयोजन पर वी०वी०आई०पी० के लॉउन्जेज में निर्वाध विद्युत आपूर्ति, स्थल वृंदावन योजना अवध शिल्पग्राम टेन्ट सिटी क्षेत्र शहीदपथ में खुले / ढीले विद्युत तारों को ठीक करा लिया जाये विद्युत पोलो की पेंटिंग तैयारी के दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये। विद्युत विभाग के कार्यों के परिवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्ति करने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने वृंदावन योजना के सड़क के किनारे लगी अवैध होर्डिंग को हटाने, टेन्ट सिटी क्षेत्र की सड़कों की साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण एवं फॉगिंग का कार्य प्रतिदिन कराये जाने, प्रवेश मार्गो को सुदृणीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कराने फुटपाथ एवं सन्निकट की ग्रीन बेल्ट का सौन्दर्यीकरण आवारा पशुओं पर विचरण पर रोक, टेन्ट सिटी के श्रमिकों के लिये शौचालयों की व्यवस्था व वाहन पार्किंग हेतु अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये।
बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने पर्यटन विभाग को टेण्ट सिटी में विदेशी मेहमानों के आगमन के दृष्टिगत सौन्दर्यीकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि कराये जाने टेण्ट सिटी से समिट वेन्यू तक आवागमन की व्यवस्था व शहर के प्रमुख पर्यटनों स्थलों पर फार्म-ट्रिप की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने पुलिस विभाग को वी०आई०पी० रूट, कार पास, डेलीगेट कैटेगरी को समझने व अनुपालन कराने समस्त पार्किंग प्लान तैयार करने रूट डायवर्जन एवं पार्किंग की सूचना सार्वजनिक प्रकाशित करने के साथ ही शहीदपथ पर रेगुलर पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने के निर्देश दियें।
उक्त के पश्चात मण्डलायुक्त ने एन0एच0आई0 के सम्बन्धित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि शहीदपथ पर लगने वाली जो भी रेलिंग बनकर तैयार है। रेलिंग लगायी जाने हेतु मैनपावर की बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक के दौरान हेल्पडेक्स स्थापित करने, इलेक्ट्रानिक बसों की उपलब्धता, नगर के चिन्हित होटलों में रूम की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री प्रथमेश सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन श्री रणविजय यादव, उपाध्यक्ष एल०डी०ए० डा० इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ ।