घाटमपुर क्षेत्र में बंदी के बावजूद शाम होते ही अधिक रुपये लेकर बिकने लगती है शराब
पुलिस प्रशासन एवम् आबकारी विभाग शिकंजा कसने में नाकाम
अमर यादव (संवाददाता शैलजा न्यूज) कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र के अज्योरी देशी शराब दुकान से दस कदम की दूरी में समय से पूर्व शराब बेची जा रही है। यहां शराब दुकान खुलने का निर्धारित समय सुबह 10.00 बजे से रात 10:00 बजे तक है, जबकि यहां सुबह 6 बजे से ही शुरू हो जाती है और शराब 35 रुपए अतिरिक्त लेकर बेची जाती है। सुबह से ही शराबियों का जमावड़ा रहता है। इस प्रकार प्रशासन की अनदेखी के कारण आदर्श ग्राम का माहौल बिगड़ता जा रहा है। संचालित देशी शराब दुकान में समय से पूर्व शराब बेची जाती जिस पर अभी तक प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हो रही है। यहां के शराब दुकान से
आस-पास गांव के कोचिए खुलेआम शराब की तस्करी कर रहे हैं, जिस पर आबकारी विभाग के अमले अभी तक काबू नहीं पाया है। रात में कोचिए शराब ले जाते हैं। धर्म नगरी में शराब की तस्करी होती है। इस पर आबकारी विभाग के अमले हाथ पर हाथ धो बैठे हैं और पुलिस प्रशासन भी शिकंजा कसने में नाकाम है।