लावारिस फेंके नवजात नन्हे मुन्ने को जीवनदान दे रहा है धरती का भगवान

लावारिस फेंके नवजात नन्हे मुन्ने को जीवनदान दे रहा है धरती का भगवान


अमर यादव संवाददाता कानपुर ।

कानपुर से बड़ी खबर, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज जनहित की कार्यशैली के लिए जग जाहिर है, प्राचार्य डॉ संजय काला के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम जनहित के कार्यों को अंजाम देते हुए प्रशंसा प्राप्त कर रही है हैलट के बालरोग के डॉक्टर स्टॉफ कर्मचारी लावारिस फेंके गए नवजात बच्चों को नया जीवन देकर गले लगा रहे हैं।विभिन्न एरियो से गम्भीर अवस्था मे आये नवजात बच्चों को हैलट अस्पताल में नया जीवन मिल रहा है ।
बाल रोग के एचओडी डाँक्टर यशवंतराव व उनकी टीम के जूनियर डाक्टरों की देखरेख में बच्चे हो रहे स्वस्थ।
बच्चे के स्वस्थ होने पर सीएमएस डाँक्टर विनय कटियार की देखे रेख में मेडिकल टीम ने राहत की सांस ली
अब तक चार माह में चार बच्चे हुए स्वस्थ।

Translate »