15 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रात: 8 : 59 पर प्रवेश कर जायेंगे जिससे मीन खरमास लग जायेगा जिससे कारण विवाह आदि मांगलिक कार्य रुक जायेंगे 2 अप्रैल से 2 मई तक गुरु ग्रह अस्त रहेंगे इसलिए अप्रैल माह में विवाह मुहूर्त नहीं है मई जून माह में विवाह मुहूर्त मिलेंगे फिर हरिशयनी एकादशी 29 जून के बाद चातुर्मास लगने से विवाह नहीं होंगे 23 नवम्बर को देव उठानी एकादशी के बाद विवाह कार्य प्रारम्भ होंगे। यह जानकारी – ज्योतिषाचार्य एस.एस. नागपाल ने दी है।

विवाह लग्न
मई 2023 -2 ,6 ,7 ,8 ,9, 10,11, 15, 16, 20, 21,22,26, 27,29,30 जून 2023 -3, 6, 7, 11, 12, 13, 22, 23, 25,26, 27, 28, 29
नवम्बर 2023- 27,28, 29 दिसंबर 2023- 3, 4, 5, 6,7, 8, 9, 13, 14, 15

Translate »