लखनऊ।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ
अध्यक्ष ने विधानसभा में बुलाई प्रेसवार्ता
लोकतंत्र की अपनी अपनी शक्तियां और जिम्मेदारियां – सतीश महाना
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का दर्जा मिला है मीडिया को – विस अध्यक्ष
आज विधानसभा के सारे सदस्य अपनी डिवाइस पर काम कर रहे,
देश की कई विधानसभा के सदस्य और अधिकारी यहां देखने आए,
देश विदेश में यूपी विधानसभा के मॉडल को सराहना मिली – विस अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का बयान
इस एक साल में विधानसभा में बहुत कुछ नया करने का प्रयास किया गया
आज नेशनल लेवल पर किसी भी विधायिका की बैठक हो उत्तर प्रदेश भी शामिल होता हैं
आज उत्तर प्रदेश के सभी विधायक डिवाइस पर काम करते हैं
देश के तमाम विधानसभा के अध्यक्ष और अधिकारी यूपी विधानसभा को देखने आ चुके हैं
विधानसभा में विधायकों की उपस्थिति बड़ी चुकी है
अब विधायकों को अपनी सीट पर कॉफी भी मिलती है
अब विधानसभा का परसेप्शन योग्यता के अनुसार होता है
विधायकों के बर्थडे वाला भी कार्यक्रम शुरू किया गया
पहले विधानसभा में बिल पास होता बहुत सारे विधायकों को पता ही नहीं होता था कौन सा बिल पास हो गया
रात में 9 से 10 बजे तक विधानसभा कार्यवाही चलाई गई है
1958 की नियमावली से 2022 की नियमावली में बहुत अंतर है
महिला विधायक सदस्यों का 1 दिन विधानसभा कार्यवाही के दौरान बोलने के लिए आरक्षित किया गया
जब से विधानसभा बनी पहली बार विधानसभा के अधिकारों का प्रयोग किया गया
विधानसभा की सुरक्षा को लेकर भी कई नई चीजें की गई है
इन 1 सालों में 403 सदस्यों को बुलाया है एक दो विधायक भले ही किसी कारणवश नहीं आ पाए होंगे
बढ़ते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल युग में और बेहतर करने का प्रयास करूंगा
मैनेजमेंट के आईआईएम के लोगों को बुलाकर बैठक करूंगा
आईआईटी के लोगों को भी बुला कर और बेहतर काम शुरू करूंगा
विस अध्यक्ष
अपने दूसरे वर्ष के कार्यकाल में हम लेजिस्लेशन में और अच्छा क्या हो सकता है, इस पर कार्य करूंगा
आईआईटी आईआईएम के स्कॉलर्स को बुलाकर मैनेजमेंट और तकनीक पर प्रयास होंगे – महाना
विभिन्न विधा में पारंगत विधायकों को संबंधित विभाग के मंत्री को सुझाव देंगे – विस अध्यक्ष
डॉक्टर्स विधायक चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री को सुझाव देंगे
तकनीकी शिक्षा में दक्ष विधायक प्राविधिक शिक्षा मंत्री को सुझाव देंगे – विस अध्यक्ष