लखनऊ 27 सितम्बर 2023 : श्री जय नारायण मिश्र पी जी कॉलेज (के0के0सी ) में शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा आज सोशल मीडिया का युवाओं के रिश्तों पर प्रभाव ” नामक विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद चंद्रा, उपप्राचार्य प्रो० के.के. शुक्ला, केजीएमयू के मनोचिकित्सक डॉक्टर पवन कुमार, प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉक्टर आशुतोष , राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व संपर्क अधिकारी एवं भू विभाग के प्रोफेसर अन्शुमाली शर्मा तथा हम संस्था तथा चाईल्ड लाईन की डायरेक्टर व समाजसेविका डॉ संगीता शर्मा उपस्थित रहीं । कार्यक्रम में छात्रों के साथ सोशल मीडिया के द्वारा उनके रिश्तों पर पड़ने वाले प्रभाव की चर्चा की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथि गणों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।
डिस्कसन में विशेषज्ञ प्रो विनोद चंद्रा जी ने विद्यार्थियों के शारीरिक रूप से उपस्थित परंतु मानसिक रूप कक्षा में अनुपस्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की। उपप्राचार्य डॉ के के शुक्ला ने ईच्छा शक्ति के बलबूते सोशल मीडिया एडिक्शन से खुद को स्वतंत्र होने की तरकीबों का वर्णन किया । उन्होंने कहा कि आज समाज में सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव सामने आने लगे हैं जो युवाओं को मानसिक रूप से अस्वस्थ भी बना रहा है। सोशल मीडिया की तकनीकी ने सामाजिक संबंधों के तानेबाने को प्रभावित किया है। अगले विशेषज्ञ डॉ आशुतोष श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया के द्वारा मनोविकारों का वर्णन किया।
उन्होंने बताया कि आज साइबर सैकिट्रिस्ट की आवश्यकता पड़ने लगी है। इसके बाद डॉक्टर पवन ने कहा कि आज युवाओं को सोशल मीडिया के उपयोग से पूर्व उसमे साक्षर होने की महती जरूरत है। चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर डॉ संगीता शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया का वर्तमान में सकारात्मक और नकारात्मक पहलू दोनों देखने में आ रहा है ,जहां एक और सोशल मीडिया ने युवाओं को मंच दिया है । वहीं उन्हें आभासी भीड़ के बीच अकेला लाकर खड़ा कर दिया है। डॉ अंशुमाली शर्मा जी ने सोशल मीडिया से सभी को डिटॉक्सिफिकेशन होने की जरूरत समझाई । इसके उपरांत छात्रा माबिया ,प्रियांशु , अक्षत आदिने ने विशेषज्ञों से प्रश्न पूछे जिनका सभी विशेषज्ञों ने धैर्यपूर्वक उत्तर दिया । कार्यक्रम का संचालन डॉ रश्मि सोनी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनीष मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में प्रो एस सी हजेला, डॉ सिद्धार्थ, डॉ गिरिजेश त्रिपाठी, डॉक्टर नीलम अग्रवाल आदि शिक्षक उपस्थित रहे । कार्यक्रम में नीरज, शिवानी, तनिष्क,अर्पित, ज्योति समेत बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रतिभाग किया ।