रोजगार न मिलने से परेशान छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कानपुर – बीते दिन शुक्रवार को गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित दबौली वेस्ट में बनी काशीराम कॉलोनी की चौथी मंजिल पर रह रहे छात्र ने खुद को कमरे में बंद करके फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय सुभाष यादव दबौली वेस्ट स्थित काशीराम कॉलोनी में किराए का मकान लेकर अपने पिता झीकू यादव संग रहता था जिसने शुक्रवार को खुद को कमरे में बंद करके पंखे से चादर के कपड़े से फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
सुभाष मूल रूप से ग्राम इटहिया अंबेडकर नगर का रहने वाला था जोकि दबौली वेस्ट में रहकर दबौली स्थित होम्योपैथिक क्लीनिक में कंपाउंडर की नौकरी करता था जिसका एक महीने पहिले काम छूट गया था और दरोगा भर्ती की परिक्षा दी थी जिसमें वह फेल हो गया था जिसको लेकर वह काफी परेशान था।
मृतक सुभाष के दोस्तो नितिन और अर्जुन द्वारा कई बार फोन करने पर जब सुभाष ने फोन नहीं उठाया तो वह सुभाष के घर गए और कमरे का दरवाजा खटखटा कर सुभाष को आवाज लगाई काफी देर तक जब उन्हें अंदर से कोई जवाब नही मिला तो उन्होंने दरवाजे के ऊपर जंगले से झांक कर देखा सुभाष फंदे से लटका दिखा जिसे देखकर सुभाष के घबरा गए और पुलिस को सूचना दी।
जिनकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।