सोमनाथ मिश्र(संवाददाता)
बाराबंकी: 07 जनवरी 2025, मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग एवं पंचायती राज के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बिंदुवार समस्त कार्यो की गहन समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मत्स्य पालन हेतु तालाबों की खुदाई का कार्य समय पर पूर्ण कराया जाए। जिन तालाबों के पट्टे नहीं हो पाए है उसके लिये आवश्यक कार्यवाही की जाए। जहां वेटलैंड क्षेत्र है उनको टेकअप करने की कार्यवाही प्राथमिकता के साथ की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल मैदान सम्बन्धी कार्य समय पर पूर्ण कराये जाए। जिन विकास खंडों में कार्यो के लक्ष्य निर्धारित समय पर पूर्ण नहीं हो पाए है उन विकास खंड के अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। जिले में राशन की जिन दुकानों का आवंटन किया जाना है निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए समय पर आवंटन की कार्यवाही संपादित की जाए। स्वच्छता अभियान के तहत बन रहे शौचालयों को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त करने के लिये ठोस रणनीति बनाई जाए। जिससे पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त किया जा सके। गांवों के कच्चे रास्तों पर प्राथमिकता देते हुए इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाए। मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवासों को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वृद्धा, निराश्रित और दिव्यांग पेंशन के पेंडिंग आवेदन व कन्या सुमंगला योजना के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की जाए साथ ही फैमिलीआईडी बनाने का कार्य प्राथमिकता के साथ कराया जाए। जिलाधिकारी से सभी बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 24 जनवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लक्ष्य को पूरा कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, परियोजना निदेशक मनीष कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. पल्लवी सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Translate »