T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन जून में कैरेबियन के 7 देशों के अलावा अमेरिका में होना है. लेकिन, उससे पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. ये सवाल उन 3 मुकाबलों की मेजबानी को लेकर है, जो डॉमिनिका के विंडसर पार्क पर खेले जाने थे. डॉमिनिका, कैरेबियन के उन 7 देशों में से एक था, जो T20 वर्ल्ड कप 2024 के 3 मैचों की मेजबानी करने वाला था. लेकिन, अब डॉमिनिका क्रिकेट एसोसिएशन ने ऐसा करने से मना कर दिया है.

सवाल है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में जो पहले 6 टेस्ट, 4 वनडे और 4 T20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी कर चुका हो, उस डॉमिनिका क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसने T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट के आयोजन से इनकार कर दिया. बता दें कि डॉमिनका के विंडसर पार्क पर T20 वर्ल्ड कप 2024 के जो 3 मुकाबले खेले जाने थे, उनमें एक ग्रुप स्टेज का मैच था और 2 मुकाबले सुपर 8 स्टेज के थे.

अब सवाल है कि डॉमिनिका ने मना क्यों किया? तो इसका ठीकरा उसने तैयारियों पर फोड़ा है. डॉमिनिका क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप 2024 तक स्टेडियम को लेकर चल रही तैयारियां पूरी तरह से अमलीजामा नहीं पहन सकेगी, जिसके चलते वो मुकाबलों का आयोजन करा पाने में असमर्थ है.

डॉमिनिका क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने बयान में ये भी कहा कि उसने समय पर काम पूरा करा लेने की पूरी कोशिश की. कई कॉन्ट्रेक्टर से संपर्क साधा लेकिन हर किसी T20 वर्ल्ड कप से पहले पूरा करने से मना कर दिया. लिहाजा, उन्हें भी अपने हाथ T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी से खींचने पड़े.

बहरहाल, डॉमिनिका के मेजबानी से मना करने के बाद अब बड़ा सवाल ये है कि T20 वर्ल्ड कप 2024 के वो 3 मुकाबले होंगे कहां? तो इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि वो 3 मुकाबले वेस्टइंडीज के किन मैदानों पर खेले जाएंगे? कैरेबियन के बाकी बचे 6 मेजबान देशों में से किसे उसकी कमान सौंपी जाएगी? लेकिन, क्रिकेट वेस्टइंडीज और ICC को इसे लेकर जल्दी ही किसी नतीजे पर पहुंच सकती है.

Translate »