बड्डूपुर पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्कर किए गिरफ्तार
सोमनाथ मिश्र(संवाददाता)
बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12 जनवरी 2025 को 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 1 किलो 703 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। थाना बड्डूपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2025 को अभियुक्तगण दीपक कुमार पुत्र स्व० बेचेलाल निवासी गौरभारी थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी तथा दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी गुलराही मजरे कतुरीखुर्द थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 01 किलो 703 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर थाना बड्डूपुर पर एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया ।