नील गाय जिलाधिकारी की कार से टकराईं: डीएम, चालक व अर्दली घायल
बुलंदशहर: जिलाधिकारी बुलंदशहर की इनोवा कार का एक्सीडेंट, जिलाधिकारी कार में सवार होकर बुलन्दशहर से हापुड़ की तरफ जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही नील गाय ने कार में सीधी टक्कर मार दी, हादसा इतना जबरदस्त हुआ है गाड़ी पूरी तरह से डैमेज हो गयी है। ड्राइवर और अर्दली को चोटें आई हैं, जिलाधिकारी सीपी सिंह को भी हल्की चोट आई है।