चिरैयाकोट में नारी शक्ति वंदन योजना का हुआ शुभारंभ
मऊ:- चिरैयाकोट नगर पंचायत कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नारी शक्ति वंदन योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान नारियों को सशक्तिकरण एवं सम्मान दिया जाना था। बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित नारीशक्ति वंदन योजना का शुभारंभ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वेस्ट बंगाल से 11:30 बजे लाइव प्रसारण से सुनिश्चित किया गया है।
इस कार्यक्रम के अनुसार नगर पंचायत चिरैयाकोट कार्यालय पर भाजपा नेता तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह उर्फ कक्कू किसान मोर्चा के गोरखपुर मंडल मंत्री द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान लोगों को लाइव टेलीकास्ट से प्रधानमंत्री के संबोधन को दिखाया जाना था परन्तु वह लाइव टेलीकास्ट प्रसारित नहीं हो पाया है।
लेहाजा लोगों को नारी शक्ति वंदन योजना की जानकारी मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम संपन्न किया गया है। कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवास गुप्ता ने किया जहां बेचन सिंह,संदीप तिवारी,रमेश वर्मा,अमित वर्मा, तथा नगर पंचायत के लिपिक रितिक त्रिपाठी, कर्मचारी अजीत सिंह,वीरेंद्र यादव, संतोष कुमार,उमेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।