बारांबकी,(संवाददाता सोमनाथ मिश्र): बाराबंकी में बुधवार की रात मे बदमाशों ने एक फार्म हाउस पर धावा बोलकर जमकर लूट पाट कर तांडव मचाया। गेट तोड़कर अंदर घुसे हथियारबंद बदमाशों ने फार्म मालिक और नौकर को बंधक बनाकर पीटा। छेड़छाड़ से बचने के लिए पत्नी ने ख़ुद को कमरे में बंद कर अपनी इज़्ज़त बचाई। तीन लाख की नकदी, जेवर और अन्य कीमती सामान लूटकर बदमाश दंपती की ही कार से फरार हो गए। सीसीटीवी की डीवीआर भी बदमाश अपने साथ ले गए।घटना रामनगर थाना क्षेत्र के जुरौंडा गांव की है। जहां दिल्ली के बिजनेसमैन बाबूलाल (50) जो मूल रूप से बस्ती के रहने वाले हैं, करीब एक साल से फार्म हाउस बनाकर अपनी पत्नी खुशी (35) और बिहार निवासी नौकर अजय (45) के साथ रहते है। बुधवार बुधवार देर रात गेट तोडकर अंदर घुसे करीब दर्जन भर बदमाशों ने बिजनेसमैन दंपति और नौकर को असलहे की नोक पर बंधक बना मालिक और नौकर को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया और 3 लाख रुपये नगदी, ज्वेलरी व अन्य कीमती सामान लूट लिए।फार्म हाउस के मालिक बाबूलाल की पत्नी 35 वर्षीय खुशी ने आरोप लगाया कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। बचने के लिए उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया, जिससे उनकी इज्जत बच सकी। बदमाशों ने जाते समय फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल लिया और दंपति की ही कार में लूट का सामान भरकर फरार हो गए। बदमाशों के हमले में फार्महॉउस के मालिक बाबूलाल और नौकर अजय को सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालात में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ केजीएमयू रेफर किया है।इस दुस्साहसिक वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश कुमार सिंह ने डॉग स्क्वाड, फरेंसिंक टीम को बुलाकर छानबीन कराई, साथ ही लूट का मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। घटना के खुलासे और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी दिनेश कुमार सिंह द्वारा कई टीमो का गठन किया गया है। पुलिस के मुताबिक वारदात में किसी जानकार व्यक्ति के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

Translate »