दिल्ली में अचानक से मौसम में बदलाव आया है. यहां मौसम काफी सुहाना हो गया है. धूल भरी आंधी के साथ काफी तेज रफ्तार से हवाएं चल रही है. कई जगह बिजली भी कड़क रही है. मौसम के बदलते मिजाज से इस बात की आशंका जताई जा रही है की जल्द ही तेज बारिश हो सकती है. कई जगह बादलों की गरज सुनाई दे रही है. इसी के साथ तापमान में गिरावट आई है.
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर और आस-पास के इलाकों में काफी तेज आंधी ने दस्तक दी. आंधी का आलम ये था की लोगों की छतों से कहीं टीन उड़ गई तो किसी के कपड़े. किसी को इस बात की आशंका नहीं थी की मौसम इस तरह से करवट लेगा.
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की देर रात मौसम ने पलटी मारी. धूल भरी आंधी के साथ काफी जोर से हवा चली. साथ ही कई जगह बिजली कड़कने की आवाजों से भी लोग थर्रा गए. काले बादलों ने आसमान को घेर लिया और बहुत तेज हवा के साथ बारिश की बूंदे गिरी तो लगा मानो जैसे किसी ने तीर मारा हो. बाहर का नजारा ऐसा था की हर तरफ केवल धूल ही धूल दिखाई दे रही थी.
ऐसे मौसम में जो जहां था वहीं रूक गया. आपको बता दें की मौसम विभाग ने 9 से 13 मई के लिए दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में तेज बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग का कहना है की उत्तर भारत में बारिश से पारा नीचे गिर सकता है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में ऐसे ही मौसम बदलने के आसार हैं.