बीडीओं के निरीक्षण में सामुदायिक शौचालय व पंचायत घर में लटका मिला ताला
रामनगर बाराबंकी। ग्राम पंचायत रामपुर खरगी में सोमवार को बीडीओं अमित त्रिपाठी द्वारा सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत घर का निरीक्षण किया गया। लेकिन दोनों बंद पाए गए, दोनों स्थानों में ताला लगा हुआ था।जबकि दिन के 11:30 बज रहे थे ना तो वहाँ केयरटेकर मौजूद थे और ना ही पंचायत सहायक। बीडीओं ने इसे लापरवाही मानते हुए सभी केयर टेकरो व पंचायत सहायकों को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
संतोषजनक उत्तर न होने पर उनका अनुबंध भी समाप्त करने की चेतावनी दी गई है। इसी के साथ सचिव विजय कुमार को भी नोटिस देकर पूछा गया है कि मीटिंग में बार-बार सामुदायिक शौचालय व पंचायत घर क्रियाशील रहने के निर्देश दिए जाते रहे हैं। लेकिन उदासीनता से ग्राम पंचायत के दोनों भवन बंद पाए गए हैं आपके विरुद्ध क्यों न अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी
जाए, इसी के साथ सेक्टर प्रभारी प्रमोद कुमार गौतम को भी नोटिस भेज कर कहा गया है कि आप अपने शिथिल पर्यवेक्षक के संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। बीडीओं ने कहा विभागीय लापरवाही में जो भी लिफ्ट पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।