ऊर्जा मंत्री ने मऊ में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का किया प्रचार-प्रसार
लोग सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ लेकर सोलर रूफटॉप लगवाये
सौर ऊर्जा पर्यावरण संरक्षण में सहायक और आर्थिक रूप से लोगों के लिए फायदेमंद
सरकार हर घर को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने मंगलवार को मऊ जनपद में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को इस योजना के महत्व और लाभों के बारे में जानकारी दी। उत्तर प्रदेश में इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन राज्य को स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में अग्रसर करेगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और हर घर तक स्वच्छ ऊर्जा पहुंचाने की दिशा में यह योजना एक बड़ा कदम है। सौर ऊर्जा न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, बल्कि यह आर्थिक रूप से भी आमजन के लिए फायदेमंद है। सरकार हर घर को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों को सरकार की ओर से रूफटॉप सोलर लगवाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है, जिसका लाभ लेकर लोग अपने बिजली के बिलों को कम करके आर्थिक रूप से सक्षम बन सकते हैं। इसके अतिरिक्त आसान किस्तों पर ऋण और बिजली बिलों में बचत के साथ-साथ अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आय अर्जित करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
श्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने 13 फरवरी, 2024 को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली घर का शुभारंभ किया था और पूरे देश में इसके तहत एक करोड़ घरों को सोलर रूफटॉप से जोड़ने का लक्ष्य है। प्रदेश में 25 लाख घरों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाये जाने हैं। इस योजना का लाभ लेकर लोग 25 वर्षों तक बिजली के बिलों के भार से मुक्त हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक किलोवाट पर 45 हजार रूपये, 02 किलोवाट पर 90 हजार रूपये, 03 किलोवाट पर 01 लाख 08 हजार रूपये सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। इसका लाभ लेने के लिए नेशनल पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और स्वच्छ ऊर्जा के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने सौर ऊर्जा को भविष्य की ऊर्जा बताते हुए इसे अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नेडा के अधिकारियों द्वारा योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा और सूर्य सखियों द्वारा गॉव-गॉव, घर-घर जाकर इसको लगाने का तरीका तथा इससे मिलने वाले लाभों के बारे में लोगों को समझा रही हैं।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने प्रतिभाग किया और सौर ऊर्जा के प्रति उत्साह दिखाया।
सम्पर्क सूत्र- सी0एल0 सिंह