ईटीवी समूह के चेयरमैन रामोजी राव का निधन
हैदराबाद: एक निडर संपादक,एक ऐसे बड़े मीडिया समूह के चेयरमैन जिसने रीजनल टीवी न्यूज चैनल के इतिहास में सबसे ऊंचा मुकाम हासिल किया। बिना किसी समझौते के। बिना सत्ता प्रतिष्ठानों के दबाव के आगे झुके। बेखौफ और जनता के लिए पूर्ण समर्पित थे। उन्होंने लाखों लोगों को रोजगार दिया। उनका जीवन संवारा। सही मायनों में वो एक विजनरी व्यक्तित्व थे। वक्त से पहले वक्त का मिजाज समझ लेने की उनकी काबिलियत विलक्षण थी,अनुशासन और विनम्रता की प्रतिमूर्ति।
जब दिल्ली वाले एक चैनल को लेकर इठला रहे थे तब उन्होंने हैदराबाद से दूर एक गांव में स्थित रामोजी फिल्म सिटी से एक साथ 12 टीवी न्यूज चैनल खोलकर देश को चौंका दिया था। और बिना झुके ईटीवी समूह ने देश में पत्रकारिता का गौरवशाली इतिहास लिखा।
इस देश ने आज मीडिया का मसीहा खो दिया।