पिता बृजभूषण से लिया आशिर्वाद , शुक्रवार को करेंगे नामांकन

गोंडा। कैसरगंज संसदीय सीट पर लंबे समय चल रही अपनी असमंजसता को आखिरकार भाजपा ने विराम देते हुए नामांकन के एक दिन पूर्व निवर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटते हुये उनके छोटे पुत्र करन भूषण सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।जिसने सांसद के दबदबे को साबित कर दिया,कि वह नहीं तो यहां भाजपा नहीं। बहरहाल करन भूषण ने कैसरगंज सीट से अपनी उम्मीदवारी तय होते ही अपने सांसद पिता से पैर छूकर आशिर्वाद लिया व शुक्रवार को अपने नामांकन हेतु पर्चा भी खरीद लिया।शुक्रवार को तय समय पर वह अपना नामांकन करेंगे इसके बाद वह क्षेत्र की जनता की शरण में जायेंगे।हालांकि,बसपा ने यहां से एक ब्राम्हण प्रत्याशी नरेंद्र पाण्डेय को अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिया है वहीं कहा जा रहा है कि, महागठबंधन द्वारा इस सीट भगत राम को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। हालांकि यहां से पूर्व मंत्री स्व:विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के छोटे भाई व पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र सिंह सपा से अपनी उम्मीदवारी को लेकर चर्चा में रहे,ऐसे में यदि वह यहां से प्रत्याशी बनाये जाते तो मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता था। बहरहाल अब वक्त ही बतायेगा कि,तीनो प्रत्याशियों में किसके सिर ताज बंधता है फिलहाल तो सब कुछ साफ है,दबदबा तो है ही!

Translate »